मुख्य कंटेंट पर जाएं

NATIONAL HIGH SPEED RAIL CORPORATION LIMITED

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

मिडिया ब्रीफ: मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा किया गया

Published Date

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के वलसाड जिले में कोलक नदी पर पुल का निर्माण पूरा हो गया है। 
पुल की मुख्य विशेषताएं:

  • लंबाई: 160 मीटर
  • 4 फुल स्पैन गर्डर्स (प्रत्येक 40 मीटर) से मिलकर बना है
  • पियर्स की ऊंचाई - 14 मीटर से 23 मीटर
  • 4 मीटर (2 संख्या) और 5 मीटर व्यास (3 संख्या) के गोलाकार पियर्स
  • यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है। इन दो स्टेशन के बीच में औरंगा और पार नदी पर पुल पूरे किये जा चुके हैं 
  • यह नदी वलवेरी के पास सापुतारा पहाड़ियों से निकलती है और अरब सागर में जाकर मिलती है
  • कोलक नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से 7 कि.मी. और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन से 43 कि.मी. की दूरी पर है
Related Images