Published Date
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का वायडक्ट गुजरात के नवसारी जिले के सिसोदरा गांव में दिल्ली और चेन्नई के बीच नेशनल हाईवे 48 (गुजरात और महाराष्ट्र से होकर) के उपर से होकर गुजर रहा है
- 210 मीटर लंबा यह दूसरा पीएससी बॉक्स - सेगमेंट ब्रिज है जिसका निर्माण हाईवे पर बैलेंस्ड केंटिलीवर मेथड द्वारा किया गया है
- ब्रिज में 72 सेग्मेंट्स हैं जिनमें 40 + 65 + 65 + 40 मीटर के चार स्पेन हैं
- यह ब्रिज बिलिमोरा और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच स्थित है
- एनएच-48 देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है, इसलिए हाईवे पर लॉन्चिंग सावधानीपूर्वक योजना और निष्पादन की सटीकता के साथ पूरी की गई है