Skip to main content

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए, गुजरात के आणंद जिले की पेटलाड नहर (माही नदी की सिंचाई नहर) पर 45 मीटर लंबे एसबीएस (Span By Span) स्पैन द्वारा MAHSR वायडक्ट का निर्माण किया गया

Published Date

मुख्य विशेषताएं

  • मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए, गुजरात के आणंद जिले की  पेटलाड नहर (माही नदी की सिंचाई नहर) पर 45 मीटर लंबे एसबीएस (Span By Span) स्पैन द्वारा MAHSR वायडक्ट का निर्माण किया गया ।
  • फुल स्पैन लॉन्चिंग मेथड (FSLM) संभव न होने की वजह से SBS मेथड का इस्तेमाल किया गया ।
  • जल प्रवाह को बाधित न करते हुए नहर के ऊपर 45 मीटर लम्बा स्पैन बनाने के लिए 19 सेग्मेंट्स को एक साथ जोड़ा गया ।
  • आगे के वायडक्ट के निर्माण के लिए 1000 मीट्रिक टन फुल स्पैन गर्डर को एसबीएस स्पैन के ऊपर ले जाया गया।
Related Images