Published Date
स्टेशन का 450 मीटर लंबा कॉनकोर्स और 450 मीटर लंबा रेल लेवल पूरा हो चुका है
सूरत एचएसआर स्टेशन पर पहला स्लैब 22 अगस्त 2022 को और आखिरी स्लैब 21 अगस्त 2023 को ढाला गया, यानी एक साल की अवधि के भीतर, कॉनकोर्स और रेल लेवल स्लैब, दोनों का कार्य पूरा किया गया
मुख्य विशेषताएं:
- कॉनकोर्स लेवल के डायमेंशन- 37.4 मीटर x 450 मीटर (9 स्लैब सहित)
- प्रयुक्त कंक्रीट की मात्रा- 13,672 घन मीटर
- स्टील रीइन्फोर्समेंट का इस्तेमाल- 2785.43 मीट्रिक टन